तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 275 अंक उछला, निफ्टी 10964 पर

0
715

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की जबरदस्त गिरावट के बाद आज तेजी नजर आई है। कल 623 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार बुधवार के दिन 275 अंकों की तेजी के साथ खुला है। खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 150 अंकों की तेजी के साथ 37,110 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 38 अंकों की तेजी के साथ 10,964 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

दुनिया के बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संदेशों और RIL, HDFC के शेयर्स में आई तेजी के चलते शेयर मार्केट में भी बढ़त नजर आ रही है। इससे पहले मंगलवार को वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईटीसी और ICICI बैंक के शेयर में भारी गिरावट के चलते सेंसेक्स 624 अंक गिरकर बंद हुआ।

हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 10 प्रतिशत तक चढ़ गया।इससे लुढ़कता सेंसेक्स थोड़ा संभला। वैश्विक रुख के अलावा विभिन्ना क्षेत्रों में ग्राहकी मांग धीमी पड़ने, अर्थव्यवस्था में मंदी दिखने और अन्य घरेलू वृहद आर्थिक चुनौतियों की वजह से भी निवेशकों के बीच धारणा कमजोर रही।

बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 700 अंक तक का गोता लगाने के बाद शाम को 623.75 अंक गिरकर 36,958.16 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 183.80 अंक घटकर 10,925.85 अंक पर बंद हुआ। दिन में इसमें 10,901.60 के न्यूनतम और 11,145.90 अंक के उधातम दायरे के बीच कारोबार हुआ।

डॉलर के मुकाबला रुपए चढ़ा
रुपए की बात करें तो डॉलर के मुकाबले आज इसमें 55 पैसे की तेजी दिखाई दी है और यह एक डॉलर के मुकाबले 70.85 के स्तर पर पहुंचा है।