सोमवार को भी सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर

0
934

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच स्थानीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत का सिलसिला जारी है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी सोमवार 5 अगस्त को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमतों में 15 से 16 पैसे की कटौती की। इस कटौती के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत एक महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंच गई हैं। हालांकि, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ है और अब इसकी नई कीमत 72.37 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती की गई है और अब यह 75.06 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में यह 15 पैसे की कटौती के बाद 78.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे की कटौती की गई है और अब यह 75.18 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। कोटा में पेट्रोल के दाम 15 पैसे घटकर 75.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 70.57 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे।

डीजल की कीमतों में सोमवार को कोई कटौती नहीं की गई है। दिल्ली समेत देश के चारों महानगरों में डीजल का भाव रविवार चार अगस्त के स्तर पर बना हुआ है। इस समय राजधानी दिल्ली में डीजल 65.94 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 69.11 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता 68.17 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 69.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।