कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का ग्रीन कोटा मिशन जारी है। इसके तहत शहरभर में विभिन्न स्थानों पर लगातार पौधरोपण किया जा रहा है और पौध वितरण का कार्य भी चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट व माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रावतभाटा रोड स्थित आरएसी ग्राउण्ड में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री आशा माहेश्वरी एवं आरएसी के डिप्टी कमाण्डेंट पवन कुमार जैन ने अतिथि रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश माहेश्वरी ने कहा कि हरियाली से ही हमारे जीवन में खुशहाली आएगी, क्योंकि स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण का होना जरूरी है।
हमें ना सिर्फ पौधरोपण करना है, बल्कि पौधों की देखभाल का संकल्प भी लेना है। इस मौके पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों, आरएसी जवानों, माहेश्वरी महिला मण्डल कोटा, कोटा जिला माहेश्वरी महिला संगठन एवं बूंदी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की सदस्याओं ने मिलकर आरएसी ग्राउण्ड में 1000 छायादार पौधे रोपे एवं उनकी देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति समिति सदस्य मधु बाहेती समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
ईएसआई में पौधरोपण
एलन के ग्रीन कोटा मिशन के तहत झालावाड़ रोड स्थित ईएसआई अस्पताल में पौधरोपण किया गया। एलन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. विपिन योगी, सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ. शोभा मिश्रा, आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गाशंकर सैनी, डॉ. राधेश्याम मेहरा एवं डॉ. जितेन्द्र डंग सहित अन्य चिकित्सकों ने 201 पौधे रोपकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया।