मुनाफावसूली से सेंसेक्स 289 अंक टूटा, निफ्टी चार माह के निम्नतम स्तर पर

0
1451

नई दिल्ली। अंतिम समय में छाई मुनाफावसूली के कारण भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 37397 अंकों पर गिरकर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 103 अंकों की गिरावट के साथ 11,085 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 11 मार्च 2019 के 11,168 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों पर भारी दबाव बना हुआ है। सेंसेक्स में बैंकिंग सेक्टर के शेयर 617 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 32,582 अंकों पर बंद हुए। ऑटो सेक्टर के शेयर 330 अंकों की गिरावट के साथ 15,280 अंकों पर बंद हुए।

इसके अलावा पीएसयू (176 अंक), एनर्जी (105 अंक), मेटल (318 अंक), ऑयल एंड गैस (286 अंक), कंज्यूमर ड्यूरेबल (150 अंक) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में आईटी, टेक और टेलीकॉम सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।

निप्टी में बैंकिंग सेक्टर 504 अंक, ऑटो सेक्टर 141 अंक, फार्मा 162 अंक, एफएमसीजी 110 अंक, फिन सर्विसेज 113 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में केवल आईटी सेक्टर 110 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड 7.29 फीसदी, स्ट्राइड फार्मा साइंस लिमिटेड 5.78 फीसदी, भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड 5.55 फीसदी, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड 5.20 फीसदी, भारती एयरटेल 3.57 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक 2.90 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.13 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.96 फीसदी, टीसीएस 0.76 फीसदी, इंफोसिस 0.62 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में कैफे कॉफी डे 19.99 फीसदी, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड 15.33 फीसदी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड 14.23 फीसदी, इंडियन बैंक 13.19 फीसदी, एनबीसीसी 12.67 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।

निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 12.07 फीसदी, ग्रॉसिम 9.59 फीसदी, टाटा मोटर्स 6.35 फीसदी, वीईडीएल 5.30 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 5.07 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।