सेंसेक्स 135 अंक फिसला, निफ्टी 11,300 के नीचे

0
1042

नई दिल्ली । हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 135.09 अंक गिरकर 37,847.70 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.70 अंक कमजोर होकर 11,271.30 पर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 हरे निशान और 38 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए। आज सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बीएसई आज करीब 9 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 37,990.23 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज करीब 9 अकों की मामूली गिरावट के साथ 11,322.45 पर खुला।

निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें यूपीएल, अदानी पोर्ट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक प्रमुख थे, जबकि गेनर शेयरों में ज़ी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एचडीएफसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।

मेटल इंडेक्स सूचकांक 2 फीसद से अधिक फिसल गया, इसके बाद ऑटो, ऊर्जा, इंफ्रा, आईटी और फार्मा में गिरावट देखी गई। मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसद नीचे रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसद से ज्यादा गिरा।