30 नवंबर तक वाहन में नहीं लगवाया फास्टैग तो देना होगा दोगुना टोल टैक्स

    0
    1526

    नई दिल्ली। सरकार ने इस साल 01 दिसम्बर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर के सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग से टोल भुगतान स्वीकार करने का निर्णय लिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस साल 01 दिसम्बर से सभी लेन को फास्टैग लेन बनाया जाएगा।

    बिना फास्टटैग वाले वाहनों से दोगुना टोल वसूला जाएगा। मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखकर इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। फिलहाल हर प्लाजा पर एक हाइब्रिड लेन भी होगा जिस पर फास्टैग के अलावा भुगतान के अन्य विकल्प भी उपलब्ध होंगे, लेकिन यह सिर्फ ज्यादा बड़े आकार के वाहनों के लिए होगा। बाद में इन लेनों को भी सिर्फ फास्टैग वाला बनाया जाएगा।

    टोल प्लाजा पर सभी लेन में मिलेगा फास्टैग की सुविधा
    मंत्रालय ने बताया कि कई टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था देखने को मिली है कि बिना फास्टैग वाले वाहन भी फास्टैग लेन से गुजरते हैं और वे नकदी में टोल टैक्स देते हैं। इससे फास्टैग वाली लाइन में भी भीड़ लग जाती है और डिजिटल भुगतान प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इस तरह से डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है।

    सरकार का कहना है कि फास्टैग से भुगतान की प्रक्रिया तेज होगी, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा तथा टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगा। फास्टैग वाहन के शीशे पर लगा रहता है और इसके लिए भुगतान प्रीपेड मोड में किया जाता है।

    मंत्रालय ने प्राधिकरण को पर्यापत फास्टैग उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने को कहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि अगले चार माह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को फास्टैगयुक्त बनाया जाएगा ताकि इन मार्गों पर यातायात को सामान्य बनाया रखा जा सके।

    नई गाड़ियों में कंपनियां खुद लगा रही हैं फास्टैग
    करीब दो साल से नए वाहनों में फास्ट टैग अनिवार्य है और कंपनियां पहले से ही फास्टैग लगाकर दे रही हैं। यदि आपके पास दो साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी है और आपने अभी तक फास्टैग नहीं लगवाया है तो यह आपके लिए अनिवार्य होने जा रहा है। आप फास्ट टैग कहां से लगवा सकते हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है। जानिए –

    कहां से खरीद सकते हैं फास्ट टैग

    • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा।
    • एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत कई बैंक।
    • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम, अमेजन डॉट कॉम।
    • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप।
    • नेशनल हाईवे अथॉरिटी की माई फास्ट ऐप।

    फास्ट टैग खरीदने के लिए यह कागजात चाहिए
    -गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
    -गाड़ी मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो
    -गाड़ी मालिक का केवाईसी डॉक्यूमेंट। जैसे- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ।
    -फास्ट टैग खरीदते समय इन सभी दस्तावेजों की ऑरिजनल कॉपी जरूर साथ रखें।