Skoda Rapid राइडर एडिशन भारत में लॉन्च, 6.99 लाख रुपये है कीमत

0
1089

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने Rapid Rider लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च की है। स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। रैपिड राइडर कैंडी व्हाइट और कॉर्बन स्टील इन दो कलर ऑप्शन में देश भर के सभी अधिकृत स्कोडा ऑटो डीलरशिप में मिलेगी।

नया स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन, सेडान के बेस एक्टिव ट्रिम पर बेस्ड है। हालांकि, मॉडल को आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा, यह स्टैंडर्ड बेस वेरियंट से 1 लाख रुपये सस्ती भी है।

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बढ़ेगा मुकाबला
प्रतिस्पर्धी प्राइस टैग के साथ लिमिटेड एडिशन मॉडल कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज, Hyundai Verna, होंडा सिटी और फोक्सवैगन वेंटो को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसके अलावा, स्कोडा इंडिया की लाइन-अप में राइडर नेमप्लेट की वापसी हुई है। इससे पहले फर्स्ट जेनरेशन ऑक्टाविया में देखा गया था।

नई स्कोडा रैपिड राइडर 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आई है। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले लिमिटेड एडिशन वर्जन में ग्लॉस बैक फिनिश्ड ग्रिल और B-पिलर्स दिए गए हैं। एंट्री लेवल ट्रिम होने के कारण लिमिटेड एडिशन मॉडल में एलॉय वीइल्स नहीं दिए गए हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कुछ और फीचर नहीं दिए गए हैं।

ड्यूल एयरबैग्स और ABS जैसे सेफ्टी फीचर
अगर लिमिटेड एडिशन के साथ आने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी ग्लेयर IRVM, रियर विंडस्क्रीन डीफॉगर, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, रफ रोड पैकेज और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि, कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। 1.6 लीटर का MPI पेट्रोल मोटर 103 bhp का पावर और 153Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके अलावा, कंपनी रैपिड राइडर स्पेशल एडिशन पर 4 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी (सभी स्कोडा कारों में यह स्टैंडर्ड है) ऑफर कर रही है, इसमें वॉरंटी के साथ रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल है। कस्टमर्स स्कोडा शील्ड प्लस ऑफर भी हासिल कर सकते हैं, जो कि वॉरंटी को बढ़ाकर 6 साल कर देता है और इसमें मोटर इंश्योरेंस, रोड साइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वॉरंटी भी शामिल है।