नई दिल्ली/कोटा । कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच डीजल की कीमतों में दो दिन से मिल रही राहत थम गई। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शनिवार 13 जुलाई को डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं पेट्रोल की कीमत में 9 से 10 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 66.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 68.31 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 69.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में यह 69.96 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।
कोटा में पेट्रोल 76.41 रुपए लीटर
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.99 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 75.25 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 78.61 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 75.80 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोटा में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 76.41 रुपए हो गया, जबकि डीजल 70. 89 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में मामूली तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। शनिवार सुबह ब्रेंट क्रूड 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 66.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 60.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
कोटा के दाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –