नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद भी डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार 12 जुलाई को फिर डीजल की कीमतों में कटौती की है। इस बार डीजल की कीमतों में 05 से 10 पैसे तक की कटौती की गई है। बजट के बाद अब तक डीजल की कीमतों में 45 पैसे की कटौती हो गई है। पेट्रोल की कीमतों अभी भी स्थिर बनी हुई हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती की गई है और यह 66.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 68.31 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 10 पैसे की कटौती के बाद 69.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में 5 पैसे सस्ता हुआ है और अब इसकी नई कीमत 70.02 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।
पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार को कोई कटौती नहीं हुई हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.90 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 75.12 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 78.52 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 75.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में मामूली तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। शुक्रवार सुबह ब्रेंट क्रूड 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 66.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 60.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
कोटा की दरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें