Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 25.30 लाख

0
1610

नई दिल्ली।ह्यूंदै मोटर्स ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित पहली इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 25.30 लाख रुपये है। ह्यूंदै कोना एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर तक चलेगी, जो अभी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छी रेंज है। भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ एक वेरियंट में उतारी गई है, जो शानदार फीचर्स से लैस है।

पावर :भारतीय बाजार में आने वाली कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसके बैटरी पैक के साथ दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 136 hp का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 9.7 सेकंड्स में यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। एक फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर तक चलेगी।

चार्जिंग टाइम: कोना इलेक्ट्रिक को एसी लेवल 2 चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी।

फीचर्स: कोना इलेक्ट्रिक में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-वे पावर अजस्टबेल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

सेफ्टी:ह्यूंदै ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। इसमें आपको 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइड लाइन्स के साथ रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

उपलब्धता और वॉरंटी:ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी देश के 11 शहरों में कंपनी की 15 डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। इसकी बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी। वहीं, एसयूवी पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दी गई है।