पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटी, दिल्ली में 72.90 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

0
686

नई दिल्ली/कोटा। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 5 से 6 पैसे की कमी की। जबकि डीजल की कीमतों में 10 से 11 पैसे की गिरावट की गई है।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 6 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 72.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 3 पैसे की कमी के साथ 75.12 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 5 पैसे की कमी के साथ 78.52 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 6 पैसे की कमी के साथ 75.70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

राजधानी दिल्ली में डीजल 10 पैसे की कमी के साथ 66.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल 6 पैसे की कमी के साथ 68.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 11 पैसे की कमी के साथ 69.69 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं चेन्नई में डीजल 11 पैसे की कमी के साथ 70.23 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोटा में पेट्रोल 6 पैसे घटकर 75.33 रुपये और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 70.67 रुपये प्रति लीटर रहा। अधिक जानकारी के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।