लाल निशान के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 224 अंक गिरकर 38,496 पर

0
1034

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.50 अंकों की गिरावट के साथ 38,496 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 60.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,482 पर खुला।

ये हैं टॉप गेनर्स
बीएसई में आईनोक्स विंड लिमिटेड 3.05 फीसदी, ऑयल इंडिया लिमिटेड 7.25 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 6.20 फीसदी, केआरबीएल लिमिटेड 7.30 फीसदी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड 1.90 फीसदी। वहीं एनएसई में येसरबैंक 1.07 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 0.80 फीसदी, ईशर मोटर्स लिमिटेड 1.03 फीसदी, सनफार्मा 1.19 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 1.37 फीसदी के साथ टॉप गेनर्स रहे।

ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में टाइटन 124.20 फीसदी, आर ई सी लिमिटेड 10.75 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस 2.10 फीसदी, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 26.15 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 1.30 फीसदी, वहीं एनएसई में टाइटन 10.16 फीसदी, यूपीएल लिमिटेड 2.20 फीसदी, एचडीएफसी 2.03 फीसदी, इंडियबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.55 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.45 फीसदी के साथ टॉप लूजर्स रहे।