जयपुर/कोटा ।आम बजट में अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और पथ उपकर में बढोतरी के बाद राज्य सरकार द्वारा इन उत्पादों पर वैट (मूल्य वर्द्धित कर) बढाए जाने के बाद राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पौने पांच रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। नयी दरें आंशिक रूप से शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गयीं।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आम बजट में विशेष उत्पाद शुल्क एक रुपये तथा पथ उपकर में एक रुपये बढोतरी करने की घोषणा की। इसके बाद राज्य सरकार ने देर रात एक अधिसूचना जारी कर पेट्रोल पर वैट को 26 से बढाकर 30 प्रतिशत व डीजल पर वैट को 18 से बढाकर 22 प्रतिशत कर दिया।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि इन दोनों बढोतरी के बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम कुल मिलाकर 4.62 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। पहले जो दाम 71.15 रुपये था वह अब 75.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
बगई के अनुसार इसी तरह जयपुर में डीजल 4.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। डीजल जो कल तक 66.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था वह अब 71.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोटा में पेट्रोल 4.61 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 75.39 रुपये और डीजल 4.58 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 70.87 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।