48MP कैमरे वाले Oppo F11 का 6GB रैम वेरियंट भारत में होगा लॉन्च

0
681

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने कुछ समय पहले Oppo F11 लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका एक नया वेरियंट लॉन्च करने वाली है। यह नया वेरियंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 19,990 रुपये रखी जाएगी। इसके पहले कंपनी ने Oppo F11 का 4GB रैम वेरियंट लॉन्च किया था जिसकी कीमत 17,990 रुपये है। कंपनी ने इसे Oppo F11 प्रो के साथ लॉन्च किया था।

Oppo F11 के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.90 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 19,990 में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48MP और सेकेंडरी कैमरा 5MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलने वाले इस फोन में 4,020 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (वाी-फाई 5), ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।