गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 100.50 रु. सस्ता, नई कीमतें आज से लागू

0
891

नई दिल्ली।गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम रविवार को घटा दिए गए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक, गैर-सब्सिडी वाले सिलेंड के दाम 100.50 रु. घटा दिए गए हैं।

आईओसी के मुताबिक, सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में भी 3.02 रु. की कटौती की गई है। नई कीमतें एक जुलाई से लागू होंगी। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रु. का मिलेगा, अभी इसकी कीमत 737 रु. थी। सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 497.37 रु. की जगह 494.35 रु. हो जाएंगे।