नई दिल्ली। Stock Market Update: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 74,835 पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 75,227 के इंट्राडे हाई को छू लिया, जिससे सुबह के सत्र में 1,300 से अधिक अंकों की तेजी दर्ज की गई।
इसी तरह, बैंक निफ्टी ने आज 50,634 पर गैप-अप ओपनिंग की और बैंकिंग इंडेक्स ने शुक्रवार को बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 728 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 50,968 के हाई को छू लिया।
सुबह 9:30 बजे घरेलू शेयर मार्केट आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बमबम बोल रहा है। सेंसेक्स 75000 के लेवल को पार कर चुका है। निफ्टी भी 22800 को पार करने के बाद अब 375 अंकों की तेजी के साथ 22774 पर है। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स 4.25 पर्सेंट की बढ़त के साथ टॉप गेनर है। वहीं, एशियन पेंट्स 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ टॉप लूजर।
सुबह 9:20 बजे शेयर मार्केट खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 75000 के पार चला गया। अभी 1100 से अधिक अंकों की बंपर उछाल के साथ 75041 पर है। निफ्टी भी 22700 का लेवल पार कर चुका है। एनएसई पर 2296 स्टॉक्स में से 2106 हरे और केवल 150 लाल निशान पर हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियन मार्केट
अमरीकी शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 5.46 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स 5.05 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.55 प्रतिशत और कोस्डैक में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया। - वॉल स्ट्रीट का हाल बेहाल
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को लुढ़क गया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,014.79 अंक या 2.50 प्रतिशत गिरकर 39,593.66 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 188.85 अंक या 3.46 प्रतिशत गिरकर 5,268.05 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 737.66 अंक या 4.31 प्रतिशत लुढ़क कर 16,387.31 पर बंद हुआ।