आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 काफी वक्त से सुर्खियों में है। फिल्म के डायरेक्टर हैं अनुभव सिन्हा। फिल्म सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड बताई जा रही है और आयुष्मान इसमें आईपीएस अफसर का रोल निभा रहे हैं।
हाल ही में फिल्म कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज में उलझ गई थी, जिसमें मेकर्स पर आरोप था कि वह ब्राह्मण लोगों की नकारात्मक छवि प्रस्तुत कर रहे हैं। अब आर्टिकल 15 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की तरफ से सर्टिफिकेट मिल चुका है और अनुभव इस सर्टिफिकेशन से खुश हैं।
सीबीएफसी ने मेकर्स से 5 मामूली कट लगाने को कहा था जिस पर वे खुशी-खुशी राजी हो गए। आर्टिकल 15 को U/A सर्टिफिकेट मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुभव को ये कट लगाने में कोई दिक्कत नहीं है और ये कट्स सिर्फ कुछ अपशब्दों पर हैं।
जिन पर डिसक्लेमर के साथ वॉइस ओवर के लिए कहा गया है। मेकर्स ऐसा करने के लिए खुशी-खुशी तैयार हैं। बता दें कि आर्टिकल 15 हाल ही में 10वें लंदन इंडियन फेस्टिवल में दिखाई गई थी जहां इसे काफी तारीफ मिली।