नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से कारोबार पर प्रतिबंध लगाने का नोटिस जारी किए जाने के बाद बंद पड़ी घरेलू एयरलाइन जेट एयरवेज के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। दोपहर करीब 12 बजे जेट एयरवेज के शेयरों में 23 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में जेट एयरवेज का शेयर 23.18 फीसदी की गिरावट के बाद 84.80 रुपए प्रति शेयर पर आ गया। व
हीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 23.30 फीसदी की गिरावट के बाद 84.60 रुपए प्रति शेयर पर आ गया। इस गिरावट के साथ जेट एयरवेज का शेयर कई सालों के निम्नतम स्तर पर आ गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जेट एयरवेज को उसके शेयरों को वायदा और विकल्प में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर नोटिस जारी किया है।
नोटिस के अनुसार, यह प्रतिबंध 28 जून 2019 से लागू होगा। एनएसई ने कहा है कि कंपनी ने बाजार में चल रही अफवाहों को लेकर कई बार नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजे जमा नहीं किए हैं।