नई दिल्ली। भारत में नोकिया 8.1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन के दोनों वेरियंट पर प्राइस कट किया गया है। नोकिया 8.1 के 4GB वेरियंट पर 7000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं इस फोन के 6GB वेरियंट की बात करें तो इसकी कीमत में भी 7000 रुपये की कटौती की गई है। डिस्काउंट के बाद दोनों वेरियंट्स कीमत लगभग बराबर हो गई है।
ये है नई कीमत
नोकिया 8.1 के 4GB+64GB वेरियंट को भारत में 26,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। अब प्राइस कट के बाद यह फोन 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इस फोन का 6GB+128GB वेरियंट 29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था।
अब 7,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह फोन 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐमजॉन पर फोन का 4GB वेरियंट डिस्काउंटेड प्राइस से भी कम 19,250 रुपये में मिल रहा है। वहीं 6GB वेरियंट 23,850 रुपये में लिस्टेड है जो डिस्काउंटेड प्राइस से ज्यादा है।
नोकिया दे रहा ये डील्स
इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर नोकिया 4000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रहा है। इस ऑफर को पाने के लिए ‘MATCHDAYS’ प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा 9 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलता है।
इसके अलावा एयरटेल के सब्सक्राइबर्स को 1TB तक 4G डेटा 199 रुपये के प्लान पर मिल रहा है। पोस्टपेड कस्टमर्स को 120GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा 499 रुपये या उससे ऊपर का प्लान चुनने पर 3 महीने का नेटफ्लिक्स और 1 साल का ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
इन फीचर्स से लैस है नोकिया 8.1
फीचर्स की बात करें तो नोकिया 8.1 18.7: आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले नॉच के साथ आता है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.5 प्रतिशत है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन 4GB/6GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मेमरी को 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया 8.1 ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें AI पावर्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 18वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।