ब्याज दरों में कटौती से बैंकिंग सेक्टर में 441 अंकों की गिरावट

0
2423

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के बाद रेपो रेट में कटौती के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार दबाव में आ गए हैं। रेपो रेट में कटौती के ऐलान के बाद दोपहर 12.18 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 239 अंकों की गिरावट के साथ 39,844 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89 अंकों की गिरावट के साथ 11,932 अंकों पर आ गया है।

बैंकिंग सेक्टर में 441 अंकों की गिरावट
रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। दोपहर 12.20 बजे सेंसेक्स में बैंकिंग सेक्टर के शेयर 441 अंकों की गिरावट के साथ 35,050 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

वहीं निफ्टी में भी बैंकों के शेयर 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 3,190 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में सेंट्रल बैंक, जेएंडके बैंक, इंडियन बैंक, पीएनबी और ओरियंल बैंक के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

5.75 फीसदी पर आया रेपो रेट
आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 5.75 फीसदी पर आ गया है। इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट, मार्जिनल स्टेंडिंग फैसिललिटी (एमएसएफ) और बैंक रेट में भी 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। अब नया रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी, एमएसएफ 6 फीसदी और बैंक रेट 6 फीसदी हो गया है।