मोदी सरकार 2.0 कैबिनेट: जानिए कौन-कौन बने मंत्री

    0
    1069

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली है। राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम के बाद पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे लखनऊ से बीजेपी के सांसद राजनाथ सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

    ऐसे में साफ है कि मोदी सरकार 2.0 में उनका कद दूसरे नंबर का ही रहेगा। सरकार में तीसरे नंबर पर अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। आपको बता दें कि पीएम के साथ कुल 24 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है।

    मोदी सरकार की कैबिनेट
    केंद्रीय मंत्री

    नामपार्टीमंत्रालय
    राजनाथ सिंहबीजेपी
    अमित शाहबीजेपी
    नितिन गडकरीबीजेपी
    डी वी सदानंद गौड़ाबीजेपी
    निर्मला सीतारमणबीजेपी
    राम विलास पासवानएलजेपी
    नरेंद्र सिंह तोमरबीजेपी
    रवि शंकर प्रसादबीजेपी
    हरसिमरत कौर बादलशिरोमणि अकाली दल (SAD)
    थावरचंद गहलोतबीजेपी
    डॉ. एस. जयशंकरपूर्व राजनयिक
    रमेश पोखरियाल निशंकबीजेपी
    अर्जुन मुंडाबीजेपी
    स्मृति इरानीबीजेपी
    डॉ. हर्षवर्धनबीजेपी
    प्रकाश जावड़ेकरबीजेपी
    पीयूष गोयलबीजेपी
    धर्मेंद्र प्रधानबीजेपी
    मुख्तार अब्बास नकवीबीजेपी
    प्रहलाद जोशीबीजेपी
    डॉ. महेंद्र नाथ पांडेबीजेपी
    अरविंद सावंतशिवसेना
    गिरिराज सिंहबीजेपी
    गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपी

    राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

    नामपार्टीमंत्रालय
    संतोष कुमार गंगवारबीजेपी
    राव इंद्रजीत सिंहबीजेपी
    श्रीपाद नाइकबीजेपी
    डॉ. जितेंद्र सिंहबीजेपी
    किरण रिजिजूबीजेपी
    प्रहलाद सिंह पटेलबीजेपी
    आर के सिंहबीजेपी
    हरदीप सिंह पुरीबीजेपी
    मनसुख लाल मंडावियाबीजेपी

    राज्य मंत्री

    नामपार्टीमंत्रालय
    फग्गन सिंह कुलस्तेबीजेपी
    अश्विनी कुमार चौबेबीजेपी
    अर्जुन राम मेघवालबीजेपी
    जनरल वीके सिंहबीजेपी
    कृष्णपाल गुर्जरबीजेपी
    रावसाहेब दानवेबीजेपी
    जी किशन रेड्डीबीजेपी
    पुरुषोत्तम रुपालाबीजेपी
    रामदास अठावलेआरपीआई
    साध्वी निरंजन ज्योतिबीजेपी
    बाबुल सुप्रियोबीजेपी
    संजीव बालियानबीजेपी
    संजय धोत्रेबीजेपी
    अनुराग ठाकुरबीजेपी
    सुरेश अंगड़ीबीजेपी
    नित्यानंद रायबीजेपी
    रतन लाल कटारियाबीजेपी
    वी मुरलीधरनबीजेपी
    रेणुका सिंह सरुताबीजेपी
    सोम प्रकाशबीजेपी
    रामेश्वर तेलीबीजेपी
    प्रताप सारंगीबीजेपी
    कैलाश चौधरीबीजेपी
    देबोश्री चौधरीबीजेपी