मुंबई। सात चरणों में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए के बहुमत की तरफ बढ़ने से उत्साहित शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। सेंसेक्स ने पहली बार 40 हजार का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ, तो निफ्टी ने भी 12 हजार का आंकड़ा पार कर रेकॉर्ड बनाया।
सुबह 10.45 बजे सेंसेक्स ने 897.50 अंकों (2.29%) की तेजी के साथ 40,007.71 का स्तर छू दिया, वहीं निफ्टी ने 265.25 अंकों (2.26%) के उछाल के साथ 12,003.15 आंकड़ा छुआ। बाजार की रेकॉर्ड चाल को देखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया भी 14 पैसे बढ़कर 69.51 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 551.67 अंकों (1.41%) की तेजी के साथ 39,661.88 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 163.40 अंकों (1.39%) की तेजी के साथ 11,901.30 पर खुला।
मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में लौटने की आश्वस्तता को लेकर निवेशक बाजार में भारी लिवाली कर रहे हैं। बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में धुआंधार लिवाली हो रही है। इसके अलावा, ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों को भी निवेशक हाथोंहाथ ले रहे हैं। साथ ही बाजार के वोलेटिलिटी इंडेक्स में 26 फीसदी की गिरावट आई है।
41,500 पार कर सकता है सेंसेक्स
बाजार की नई ऊंचाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैपिटलएम के रिसर्च के हेड रोमेश तिवारी ने कहा कि रुझान बीजेपी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं, इसलिए बाजार नई ऊंचाइयां छू सकता है और सोमवार को बाजार में शुरू हुई तेजी आगे भी बरकरार रह सकती है। इस तरह, सेंसेक्स 4,1500 और निफ्टी 12,300 के आंकड़े को छू सकता है और इस स्तर पर मुनाफावसूली देखी जा सकती है।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 5 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, एनएसई पर 48 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 2 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। सुबह 10.21 बजे सेंसेक्स 807.32 अंकों (2.06%) के उछाल के साथ 39,917.53 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 236.30 अंकों (2.01%) की तेजी के साथ 11,974.20 पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 6.35 फीसदी, एसबीआई में 6.18 फीसदी, पावरग्रिड में 2.58 फीसदी, यस बैंक में 8.02 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 2.14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर भी इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 5.54 फीसदी, सन फार्मा में 3.46 फीसदी, बजाज ऑटो में 2.51 फीसदी, बीपीसीएल में 2.35 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयर में 1.83 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में 0.36 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 0.11 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक 2.98 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस में 2.94 फीसदी, इंफ्राटेल में 2.52 फीसदी, यस बैंक में 1.49 फीसदी और जी लिमिटेड के शेयर में 1.35 फीसदी की गिरावट देखी गई।