कोटा। लोकसभा चुनाव में मोदी मैजिक काअसर कोटा में भी देखने को मिला है। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला दूसरी बार लगातार सांसद का चुनाव जीते हैं। उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा को 2.50 लाख वोटों से हरा दिया है। उनकी जीत से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
हालांकि हर विधानसभा क्षेत्र से पांच पांच बूथों के वोटों की गिनती वीवीपैट की पर्चियों से मिलान करके की जाएगी, इसलिए ऑफिशियली घोषणा देरी से होगी। बिरला को 763091 वोट मिले हैंं, जबकि रामनारायण मीणा को 497603 मत मिले हैं।
ऐसे बनाई बिरला ने बढ़त
इससे पलहे बिरला ने सुबह से ही अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी से बढ़त बनाए हुई थी। दोपहर 2.36 बजे तक बिरला 2 लाख 42 हजार 771 वोटों से लीड बनाए हुए हैं। अभी तक 117116 वोटों की गिनती हो चुकी है और 189225 वोटों की गिनती होना अभी बाकी है। बिरला को अब तक 687161 वोट तथा कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 4 लाख 44 हजार 390 वोट मिले हैं। ज्ञातव्य के बिरला तीन बार विधायक और दूसरी बार लगातार सांसद का चुनाव जीते हैं।