नई दिल्ली। एनडीए के पक्ष में आए रुझानों के बाद शेयर बाजारों में तेजी के बाद अब मुनाफावसूली शुरू हो गई है। यही कारण है कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.22 बजे इंट्रा-डे में 729 अंक टूटकर 39,393 अंकों पर आ गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 93 अंकों की तेजी के साथ 11,831 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में आ रहे रुझानों की धुन पर शेयर बाजार झूम उठा हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.41 बजे 924 अंक उछलकर 40 हजार के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार करते हुए 40,045 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक 270 अंकों की तेजी के साथ 12 हजार के स्तर को पार करते हुए 12,008 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में आ रहे रुझानों का असर छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी दिख रहा है। यही कारण है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है।
सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स में मिडकैप शेयर 218 अंकों की तेजी के साथ 14,889 अंकों पर और स्मॉलकैप शेयर 233 अंकों की तेजी के साथ 14,602 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी-50 में मिडकैप 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 4,883 अंकों पर और स्मॉलकैप 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 3,146 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
बैंकिंग सेक्टर में 900 से ज्यादा अंकों का उछाल
एनडीए के पक्ष में आ रहे रुझानों का सबसे ज्यादा फायदा बैंकिंग सेक्टर में दिखाई दे रहा है। सुबह 9.33 बजे बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 910 अंकों का उछाल दिखा। वहीं प्राइवेट बैंकों के शेयरों में 271 अंकों का उछाल देखा जा रहा है। बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा इंड्सइंड 7.01 फीसदी का उछाल आ गया है और यह 1624 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। इसके बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा में 6.85 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 6.70 फीसदी की तेजी आ गई है।