राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब 1 जुलाई से ही शुरू होगा नया सत्र

0
852

बीकानेर। पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश में ही भाजपा सरकार के 5 फैसले बदल दिए। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर बताया कि अब 2019-20 का शिक्षण सत्र अब एक मई की बजाय एक जुलाई से शुरू होगा।

इसके अलावा सर्दी की छुट्टियां भी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सात दिन की ही होंगी। पिछली भाजपा सरकार ने नया सत्र एक मई से तय किया था, जबकि सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक तय की थी।

योग दिवस बंद
इसके अलावा राज्य में 21 जून काे मनाया जाने वाला योग दिवस भी बंद हो जाएगा। पिछली भाजपा सरकार के समय स्कूल 19 जून से खुलते थे लेकिन अब 24 जून से स्कूल खुलने से 21 जून काे स्कूलाें में छुट्टी रहेगी। भाजपा सरकार में सत्र का समापन 30 अप्रैल को होता था लेकिन अब 16 मई को होगा।