Google ट्रांसलेटर में दो भाषाओं को बोलकर बदलें, जानिए कैसे

0
927

गूगल ने अपने ट्रांसलेटर ऐप का अब पहले से ज्यादा एडवांस बना दिया है। कंपनी ने नया ट्रांसलेट्रॉन फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर डायरेक्ट स्पीच टू स्पीच ट्रांसलेट कर सकता है। इसके लिए यूजर को कोई टैक्स्ट हटाने की भी जरूरत नहीं है। गूगल ने अपने AI ब्लॉग के पोस्ट पर लिखा कि ट्रांसलेट्रॉन पहला ऐसा को एंड-टू-एंड मॉडल है जो बोलने वाली भाषा को दूसरी में बदल देता है।

ऐसे यूज होता है ट्रांसलेट्रॉन फीचर

  • Google ट्रांसलेटर ऐप को प्ले स्टोर से इन्स्टॉल करके ओपन करें
  • अब जिन भाषाओं को ट्रांसलेट करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें
  • यदि लिस्ट में भाषा नहीं हो तब डाउनलोड करें
  • अब ऐप में दो माइक (कन्वर्सेशन) वाले आईकॉन पर टैब करें
  • अब बोलकर किसी एक भाषा को दूसरी भाषा में बदल सकते हैं