नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने घरेलू बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A9x लॉन्च कर दिया है। ओप्पो A9x फोन हाल ही में लॉन्च हुए A9 का अपग्रेडेड वेरियंट है। फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरे और बड़ी स्क्रीन जैसी कई खूबियां दी गई हैं। चीन में ओप्पो A9x की कीमत 1999 युआन (करीब 20,300 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह फोन कब तक भारत में उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A9x में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो A9x में कंपनी ने 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी है। नया फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कलरओएस 6.0 पर चलता है।
बात की जाए कैमरे की तो फोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और डेप्थ इफेक्ट के लिए 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने चीन में Oppo A9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसमें 6GB रैम दी गई है। इसकी कीमत 1799 युआन (करीब 18,730 रुपये) रखी गई है। फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 16 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।