नई दिल्ली।अपने 2 अरब 30 करोड़ यूजर्स के लिए फेसबुक अपने न्यूज फीड में फेरबदल कर रहा है। इस फेरबदल के तहत यूजर्स उन दोस्तों को प्रायॉरिटी के साथ देख पाएंगे, जिन्हें वह सबसे ज्यादा देखना चाहते हैं और उन्हें ऐसे लिंक सबसे ऊपर दिखाई देंगे जो प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं।
फेसबुक ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए हाल ही में एक सर्वे किया, जिसका मकसद यह जानना था कि आखिर लोग क्या देखना चाहते हैं और किसके माध्यम से देखना चाहते हैं।सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हम अपने द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर दो रैंकिंग अपडेट की घोषणा कर रहे हैं- एक उन दोस्तों को प्राथमिकता देता है जिन्हें कोई व्यक्ति सबसे अधिक सुनना चाहता है और दूसरा उन लोगों को प्राथमिकता देता है जिन्हें कोई व्यक्ति सबसे सार्थक समझ सकता है।’
उदाहरण के लिए अगर किसी को एक ही फोटो में टैग किया जा रहा है या फिर यूजर एक ही पोस्ट पर लगातार रिऐक्ट और कॉमेंट कर रहा है या एक ही जगह पर चेक-इन कर रहा है, ऐसे में फेसबुक पैटर्न को देखेगा। इन सभी बातों को फिर अपने ऐल्गोरिदम को सूचित करने के लिए इन पैटर्नो का इस्तेमाल करेगा