अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बुधवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परिणाम घोषित कर दिए। विज्ञान वर्ग में 92.88% और वाणिज्य में 91.46% छात्र सफल हुए। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि विज्ञान वर्ग का परिणाम पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी अधिक रहा है, जबकि काॅमर्स के परिणाम में 0.37 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई है। चौधरी ने बताया कि दोनों ही वर्ग में बेटियों ने बाजी मारी है।
विज्ञान वर्ग में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 95.86 फीसदी रहा। वहीं, लड़कों का 91.59 फीसदी रहा। कॉमर्स में 95.31% छात्राएं सफल हुईं। वहीं, छात्रों का सफलता प्रतिशत 89.40 फीसदी रहा है।
साइंस : इस साल साइसं में कुल 2,60,582 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2,56,719 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 91.59 प्रतिशत लड़के और 95.86 प्रतिशत लड़कियों के साथ कुल 92.88 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।
कॉमर्स : इसी तरह कॉमर्स में 42,140 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 41,651 ने परीक्षा दी थी जिसमें से 91.46 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।
पहली बार बोर्ड सचिव ने परिणाम जारी किए। अब तक बोर्ड अध्यक्ष या शिक्षा मंत्री परिणाम जारी करते आए हैं। लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के कारण शिक्षा मंत्री ने परिणाम जारी नहीं किए। परिक्षाएं 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुई थी। बाेर्ड प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि 23 मई के बाद कभी भी कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। पिछले साल परीक्षा परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे।
यहां क्लिक करके देख सकते हैं रिजल्ट:
ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या फिर http://rajresults.nic.in/ पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।