कोटा। जीएसटी को लेकर करदाताओं में अभी भी कई भ्रांतियां हैं। उनकी परशानी को देखते हुए हमारे चैनल LEN-DEN NEWS के माध्यम से हमारे सीनियर टैक्स कंसल्टेंट श्री अनिल काला ने जीएसटी की कम्पोजिशन स्कीम, उसकी रिटर्न और इसके क्या फायदे और क्या प्रतिबन्ध हैं, यही बताने का प्रयास किया है । हम आपको यह भी बता दें की जीएसटी में पंजीयन का एक बार सरकार ने फिर मौका दिया है। यानी 25 जून से पंजीयन शुरू हो गया है। जीएसटी पर LEN-DEN NEWS की ओर से यह चौथा वीडिओ है। तो आइये देखें यह वीडिओ……
यह वीडिओ सुनने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हम से बेझिझक हमारे मेल आईडी lendennews1956@gmail.com पर पूछ सकतें हैं। उसका जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे। आप हमें youtube, facebook, twitter और गूगल प्लस पर भी सब्स्क्राइब कर सकते हैं ।