मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 जून को समाप्त सप्ताह में 79.9 करोड़ डॉलर की तेजी के साथ 381.955 अरब डॉलर की रिकॉर्ड उंचाई पर जा पहुंचा जिसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में तेजी आना है।
पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.15 करोड़ डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 381.156 अरब डॉलर रह गया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि समीक्षाघीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा रखने वाली मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 80.24 करोड़ डॉलर बढ़कर 358.084 अरब डॉलर हो गयीं।
अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले एफसीए में मुद्राभंडार में रखे गये यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर.अमेरिकी मुद्राओं की तेजी : अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है। स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.095 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 13 लाख डॉलर घटकर 1.469 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 21 लाख डॉलर घटकर 2,305 अरब डॉलर रह गया।