नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री टेक्सटाइल कंपनी रेमंड के साथ मिलकर प्लास्टिक से फाइबर बनाने जा रही है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल यह नए तरीके का फाइबर बनाना शुरू किया था। R.Elan GreenGold नाम का यह फाइबर पुरानी और खराब प्लास्टिक बोतलों से तैयार किया जाता है। रिलायंस इंडस्ट्री की टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से तैयार हुए फैब्रिक Ecovera को दुनिया का सबसे ग्रीन फाइबर माना जा रहा है।
ऐसे तैयार होता है GreenGold
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक R.Elan GreenGold को लोगों द्वारा इस्तेमाल की गईं PET बोतलों को रिसाइकिल करके बनाया जाता है। इसके लिए बायोफ्यूल और एनर्जी-एफिशिएंट प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए कंपनी लैंडफिल से 10 लाख बोतलें निकालने वाली है। इस फैब्रिक को देश के 700 शहरों में 1500 स्टोर्स में लॉन्च किया जाएगा।
तैयार होगा eco-friendly फैब्रिक
रेमंड टेक्सटाइल के प्रेसीडेंट सुधांशु पोखरियाल ने कहा, ‘इको-फ्रेंडली और टिकाऊ फैब्रिक तैयार करने की हमारी कोशिश में, R.Elan GreenGold सबसे अच्छी च्वाइस है। इसके जरिए हम कई खूबियों और चमक वाले फैब्रिक बना सकेंगे।’ RIL पॉलिस्टर बिजनेस के सीएमओ ने कहा कि रेमंड के साथ पार्टनरशिप ने रिलायंस को मौका दिया है कि वे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।
वुलन टेक्सटाइल भी बना चुकी है रिलायंस
यह पहली बार नहीं है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के R|Elan फाइबर से फैब्रिक बनाया जा रहा है। इससे पहले रिलायंस ने वर्धमान टेक्सटाइल के साथ मिलकर ऐसा फाइबर बनाया था, जिससे वुलन टेक्सटाइल तैयार किए गए थे। R|Elan इनोवेटिव फैब्रिक एक्टिववियर (Kooltex), डेनिम, एथिनिक (FreeFlow) और वेस्टर्न वियर (SuperSoft) में इस्तेमाल हो रहा है। RIL ने 30 टेक्सटाइल कंपनियों से पार्टनरशिप की है, जो R.Elan तकनीक के इस्तेमाल से फैब्रिक बना सकती हैं।