नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों और निवेशकों में लौटे भरोसे के कारण भारतीय शेयर बाजार सुबह के सपाट स्तर को पीछे छोड़ते हुए तेजी के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 424 अंक उछलकर 38,233 अंकों के पार जाकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 129 अंकों की तेज बढ़त के साथ 11,483 अंकों पर जाकर बंद हुआ।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बैंकिंग सेक्टर में लिवाली का माहौल रहा। बैंकिंग सेक्टर के शेयर 716 अंकों की तेजी के साथ 33440 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल रहा। सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही। निफ्टी 50 में भी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में जीएमआर इंफ्रा में 13.74 फीसदी, एचसीसी में 9.07 फीसदी, टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड में 9.21 फीसदी, रिलायंस कैपिटल में 7.82 फीसदी और टाटा स्टील में 7.25 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में एनटीपीसी में 3.99 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.67 फीसदी, वीईडीएल में 3.57 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.36 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 3.17 फीसदी की तेजी रही।
इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में जूबिलेंट लाइफ साइंसेज में 5.37 फीसदी, आरकॉम में 4.94 फीसदी, मेघमनि ऑर्गेनिक्स में 4.86 फीसदी, एनएलसी लिमिटेड में 3.50 फीसदी और स्पाइजेट में 3.34 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में टेक महिंद्रा में 2.53 फीसदी, आईओसी में 1.46 फीसदी, यूपीएल में 1.07 फीसदी, इंफोसिस में 1.01 फीसदी और विप्रो में 0.60 फीसदी की गिरावट रही।