नई दिल्ली। मोदी सरकार ने 20 साल पुराने नियम में बदलाव करते हुए नौकरी करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करने वाले सरकारी कर्मचारियों को 5 गुना ज्यादा इंसेंटिव (प्रोत्साहन राशि) देने का फैसला किया है। इसके तहत पीएचडी जैसी ऊंची डिग्री हासिल करने वालों के लिए प्रोत्साहन की रकम को बढ़ाकर न्यूनतम 10,000 से अधिकतम 30,000 किया जाएगा।
कार्मिक मंत्रालय के नए नियम के मुताबिक अब तक नौकरी में आने के बाद उच्च डिग्री हासिल करने वाले सरकारी कर्मचारियों को एकमुश्त 2,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच प्रोत्साहन राशि दी जाती थी। अब न्यूनतम प्रोत्साहन राशि को 2 हजार से 5 गुना बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। केंद्र सरकार के दफ्तरों में देश भर के लगभग 48.41 लाख कर्मचारी हैं ।
किस कोर्स पर मिलेगी कितनी राशि
- तीन साल या कम की डिग्री/डिप्लोमा : 10,000 रुपये
- तीन साल से अधिक डिग्री / डिप्लोमा : 15,000 रुपये
- एक साल या कम की पीजी डिग्री/ डिप्लोमा : 20,000 रुपये
- एक साल से अधिक की पीजी डिग्री / डिप्लोमा : 25,000 रुपये
- पीएचडी या समकक्ष योग्यता हासिल करने पर: 30,000 रुपये
- हासिल करनेवाली डिग्री सरकारी कर्मचारी की दक्षता में योगदान करनेवाली होनी चाहिए