नई दिल्ली। प्रमुख सूचकांकों में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को दिनभर की बढ़त खोकर मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.72 अंकों की तेजी के साथ 37,754 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,343 अंकों पर बंद हुआ।
सुबह की तेज शुरुआत के बाद सेंसेक्स में बिकवाली का माहौल बना रहा। इससे दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स करीब 130 अंकों की बढ़त खोकर 2.72 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में 37907 उच्चतम और 37,698 निम्नतम स्तर रहा। सेंसेक्स में मिडकैप 39 अंकों की गिरावट के साथ 15,088 के साथ बंद हुआ।
हालांकि, स्मॉलकैप 13 अंकों की बढ़त लेकर 13,887 अंकों के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स में ऑटो, आईटी, पावर, टेक, एनर्जी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। प्राइवेट बैंक, मेटल, रियलटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 27 शेयर हरे और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी-50 के मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में लिवाली का माहौल रहा और यह बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी में ऑटो, फाइनेंस सर्विस, आईटी, पीएसयू बैंक गिरावट के साथ लाल और एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी सेक्टर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।
इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में WESTLIFE डवलपमेंट लिमिटेड में 9.94 फीसदी, एनबीसीसी में 7.50 फीसदी, रिलेक्सो में 6.96 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स में 6.92 फीसदी और इंडिया बुल्स रियल एस्टेट में 6.88 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में यस बैंक में 2.54 फीसदी, इंड्सइंड बैंक में 2.46 फीसदी, सन फार्मा में 1.79 फीसदी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 1.62 फीसदी और आईओसी में 1.28 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। \
इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में रिलायंस कैपिटल में 9.50 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस लिमिटेड में 7.06 फीसदी, रिलायंस पावर में 7.06 फीसदी, टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड में 6.03 फीसदी और रिलायंस निप्पोन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में 5.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में अल्ट्रा सीमेंट में 2 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी में 1.90 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.35 फीसदी, ग्रॉसिम में 1.30 फीसदी और डॉ. रेड्डी में 1.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।