कमजोर मांग से अरंडी वायदा में 84 रुपये की गिरावट

0
657

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को अरंडी कीमत 84 रुपये की हानि के साथ 5,216 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।

एनसीडीईएक्स में अरंडी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 84 रुपये अथवा 1.58 प्रतिशत की हानि के साथ 5,216 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 1,51,625 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसके अलावा अरंडी के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 78 रुपये अथवा 1.45 प्रतिशत की हानि के साथ 5,290 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 20,465 लॉट के लिए कारोबार हुआ।