WhatsApp पर आ रहा है स्टेटस रैंकिंग फीचर, जानिए कैसा होगा

0
1100

नई दिल्ली। पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम Ranking फीचर है, जिसके जरिए आपके वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस रैंकिंग के आधार पर नजर आएंगे। WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप उन कॉन्टैक्ट्स को ऑटोमैटिकली रैंक ऑर्डर में रखेगा, जिनसे आपकी सबसे ज्यादा बातचीत होती है। इन कॉन्टैक्ट्स की रैंकिंग कुछ इस आधार पर की जाएगी-

वॉट्सऐप पर आप एक दिन में किसी से कितना चैट करते हैं इसके आधार पर रैंकिंग तीन कैटिगरी में होगी। जिन्हें आप सिर्फ मेसेज भेजते हैं और रिसीव करते हैं उन्हें Normal ranking दी जाएगी। जिन लोगों को आप ज्यादा तस्वीरें या विडियो भेजते हैं, साथ ही जिनसे रिसीव भी करते हैं उन्हें Good ranking मिलेगी। वहीं आप जिनके मेसेज इग्नोर करेंगे उन्हें Bad ranking मिलेगी।

अगर यूजर वॉट्सऐप के जरिए किसी को कॉल करता है तो उस शख्स की रैंकिंग बढ़ जाएगी।
अगर कोई वॉट्सऐप यूजर ग्रुप में किसी खास कॉन्टैक्ट के मेसेज का रिप्लाई करता है या फिर उसे मेंशन करता है, तो उसकी रैंकिंग अच्छी होगी। इतना ही नहीं, यूजर्स के किसी कॉन्टैक्ट के स्टेटस को देखने या फिर इग्नोर करने से भी रैंकिंग तय की जाएगी।

अभी कैसा दिखाई देता है स्टेटस
WaBetaInfo पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में इस नए फीचर को उदाहरण के तौर पर कुछ इस तरह समझाया गया है। पहली फोटो में 2 मिनट पहले लगाया गया WBI का स्टेटेस ऊपर दिखाई दे रहा है। वहीं, 22 घंटे पहले लगाया गया Test का स्टेटस नीचे दिखाई दे रहा है।

रैंकिंग फीचर आने के बाद क्या होगा बदलाव
दूसरी फोटो में देख सकते हैं कि Test का स्टेटस ऊपर और WBI का स्टेटस नीचे नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि Test को अच्छी रैंकिंग मिली है। इससे साफ है कि इस फीचर के बाद आपको स्टेटस समय के आधार पर नहीं बल्कि रैंकिंग के आधार पर नजर आएगा।यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा वर्जन 2.18.102.4 पर उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इसे सभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।