कोटा। जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से 13वें इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड (IESO) परीक्षा के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर श्रेष्ठता सिद्ध की।
एलन पीएनसीएफ डिवीजन के प्रमुख अमित गुप्ता ने बताया कि संस्था के 6 विद्यार्थियों ने द्वितीय चरण के लिए सफलता प्राप्त की है। इनमें अनुज जैन, सुव्यांश महाजन, सुमित गायकवाड, पार्थ हिमांशु पटेल, वंश अग्रवाल तथा प्रथम शाह शामिल हैं। अनुज जैन ने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त किया।
गुप्ता ने बताया कि आईइएसओ चार चरणों में होता है, प्रथम चरण में सभी विद्यार्थियों को नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जिसमें टॉप 35 विद्यार्थियों का चयन होता है। इस परीक्षा में भूमंडल, खगोल, वायुमंडल व जलमंडल पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं।
द्वितीय लेवल में चयनित सभी विद्यार्थियों को ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने के लिए बैंगलुरू जाना होगा, जहां 18 दिन की ट्रेनिंग के बाद फाइनल इंटरनेशनल लेवल के लिए 4 स्टूडेंट्स की भारतीय टीम तैयार की जाती है।