कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोटा चैप्टर की ओर से ऑरल कोचिंग के जून 2019 सेशन का उदघाटन एवं सीएमए टारगेट सक्सेस तथा बजट 2019 पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में चैप्टर चेयरमैन एवं वक्ता सीएमए एसएन मित्तल ने पावर पॉइंट एवं इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से विद्यार्थियों को सीएमए कोर्स की पढ़ाई करने तथा उद्देश्य को सफल करने के तरीकों को विस्तार से बताया।
गेस्ट ऑफ ऑनर एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के सीएफओ सीएमए ललित माहेश्वरी थे। मुख्य वक्ता सीएमए आरआर मित्तल ने बजट 2019 के प्रावधानों को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन सीएमए तपेश माथुर ने किया। चैप्टर वाईस चेयरमैन सीएमए अशोक जैथलिया तथा अन्य सदस्यों ने विचार वयक्त किये। अंत मे सीएमए मुकुट सोंखिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार किया।