गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

0
821

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.27 अंकों (0.19%) की गिरावट के साथ 35,808.95 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.65 अंक (0.20%) गिरकर 10,724.40 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,022.57 का ऊपरी स्तर, जबकि 35,510.97 का निचला स्तर छुआ। जबकि निफ्टी ने 10,785.75 का ऊपरी स्तर तथा 10,620.40 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर एनटीपीसी के शेयर में 3.33 फीसदी, पावरग्रिड में 3.12 फीसदी, ओएनजीसी में 2.27 फीसदी, रिलायंस में 1.78 फीसदी और एलऐंडटी में 1.70 फीसदी की तेजी देखी गई।

वहीं, सन फार्मा के शेयर में 3.97 फीसदी, टाटा स्टील में 3.22 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 2.91 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.70 फीसदी और बजाज फाइनैंस में 2.00 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर बीपीसीएल के शेयर में 3.83 फीसदी, एनटीपीसी में 3.05 फीसदी, गेल में 2.94 फीसदी, पावरग्रिड में 2.77 फीसदी और इन्फ्राटेल में 2.44 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.99 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 4.17 फीसदी, सन फार्मा में 4.06 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 3.21 फीसदी और टाटा स्टील में 3.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।