तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 109 अंक तो निफ्टी 34 अंक उछला

0
867

मुंबई। कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.46 अंकों की तेजी के साथ 35,985.68 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.2 अंकों के उछाल के साथ 10,780.25 पर खुला।

सुबह 9.27 बजे बीएसई 50.73 अंकों की गिरावट के साथ 35,825.49 पर कारोबार कर रहा था, तो एनएसई 23.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,722.45 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि 20 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई। वहीं, एनएसई पर 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, तो 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

बीएसई पर ओएनजीसी के शेयर में 3.10 फीसदी, एनटीपीसी में 1.99 फीसदी, पावरग्रिड में 1.92 फीसदी, इन्फोसिस में 0.76 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 0.74 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, सन फार्मा के शेयर में 2.48 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.94 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.65 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.60 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 1.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर ओएनजीसी के शेयर में 3.14 फीसदी, पावरग्रिड में 2.03 फीसदी, बीपीसीएल में 1.95 फीसदी, एनटीपीसी में 1.79 फीसदी और गेल के शेयर में 1.38 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2.49 फीसदी, सन फार्मा में 1.96 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.81 फीसदी, जी लिमिटेड में 1.61 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयर में 1.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।