जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जयपुर शहर (एसीबी) द्वितीय टीम के प्रभारी एडिशनल एसपी देशराज यादव के निर्देशन में डीएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई।
एएसपी देशराज ने बताया कि आरोपी डॉक्टर चिराग भंडारी है। वह अद्वैत वेदांत इंजीनियरिंग कॉलेज का डायरेक्टर है तथा जयपुर में गोपालपुरा बाईपास स्थित भंडारी हॉस्पिटल में ऑफिस है। उनके खिलाफ पीड़ित गिर्राज व सूरजकरण मीणा ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि वे दोनों इंजीनियरिंग छात्र है।
कॉलेज डायरेक्टर डॉ. चिराग भंडारी उनकी स्कॉलरशिप का फॉर्म अग्रेषित करने के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति का 50 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है।एसीबी के सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसीबी ने रविवार को ट्रेप रचा और भंडारी हॉस्पिटल में तीसरी मंजिल पर डॉक्टर चिराग भंडारी को रंगे हाथों उनके चैंबर में पीड़ितों से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।