गूगल Pixel 3 Lite का वीडियो रिव्यू लीक, दिखे ये डीटेल्स

0
633

नई दिल्ली।गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel के लाइट और अफोर्डेबल वर्जन Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite लाने की तैयारी में है। इस बारे में लीक्स और रेंडर्स पहले भी सामने आते रहे हैं और अब पिक्सल 3 लाइट के प्री-प्रोडक्शन वर्जन का विडियो रिव्यू सामने आया है, जो हार्डवेयर के बारे में और इसके डिजाइन को लेकर कई डीटेल्स सामने लाया है। गूगल इस फोन को जल्द लॉन्च कर सकता है, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है।

पिक्सल 3 लाइट का यह विडियो एक यूक्रेनियन टेक ब्लॉग ऐंड्रो न्यूज पर सामने आया है। इस विडियो में दिखा एक अपग्रेड 3.5mm जैक है, जिससे स्मार्टफोन लवर्स जरूर खुश हुए हैं। गूगल ने अपने पिक्सल 2 और पिक्सल 3 सीरीज के स्मार्टफोन्स में यह जैक हटाते हुए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया था। हेडफोन जैक का लौटना एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है, इसके अलावा फोन की प्लास्टिक बॉडी भी विडियो में नजर आ रही है।

पिछले पिक्सल फोन्स के साथ एक प्रॉब्लम यह भी थी कि टाइप-सी से 3.5mm जैक वाले कई डोंगल्स मार्केट में हैं लेकिन सभी पिक्सल फोन्स पर काम नहीं करते थे। ऐसे में गूगल का सर्टिफाइड डोंगल खरीदना मजबूरी बन जाता था। नए लाइट पिक्सल में इससे छुटकारा मिलता दिख रहा है। लीक्स में पता चला है कि इसमें 5.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1080X2160पिक्सल्स और 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया जाएगा। डिस्प्ले में कोई नॉच नहीं होगा।

https://youtu.be/pwaT4u-1Y60

बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कैमरा पिक्सल फोन्स के बेहतरीन फीचर्स में से एक है और लाइट वर्जन में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। इसमें हाई क्वालिटी शॉट्स के लिए 12.2MP का सिंगल कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और सेकंडरी वाइड ऐंगल सेल्फी स्नैपर नहीं मिलता। यह फोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड ओएस पाई पर रन करेगा और इसमें 2,195mAh की बैटरी दी गई है।