सैमसंग Galaxy S10 में होगा ट्रिपल कैमरा सेट-अप, फरवरी में होगा लॉन्च

0
785

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेगाब्रांड सैमसंग की ओर से फरवरी में इसकी गैलेक्सी सीरीज का अगला स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 मार्केट में उतारा जाएगा और इसे लेकर कई बातें सामने आई हैं। सैमसंग फ्लैगशिप सीरीज के इस स्मार्टफोन के तीन मॉडल्स उतार सकता है।

हाल ही में सामने आए लीक्स के बाद कहा जा रहा है कि इन मॉडल्स में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जैसा कंपनी के पिछले कुछ फोन्स में देखने को मिलता रहा है। पहले सामने आए लीक्स में कहा गया था कि कंपनी इस फोन में ड्युल कैमरा सेटअप ही देगी, लेकिन अब आई इंफॉर्मेशन से साफ हो गया है कि यह फोन भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

अगले महीने 20 फरवरी को प्रस्तावित सैमसंग गैलेक्सी एस10 लॉन्च से पहले कुछ और बातें सामने आई हैं। इससे पहले सैंमसंग लीक्स आइस यूनिवर्स की ओर से ही ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर कुछ लीक्स आए थे, जिनमें कहा गया था कि फोन में सेंसर की कॉस्ट कम करते हुए ड्यूल कैमरा दिया जाएगा।

हाल की रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी इस डिवाइस में LPDDR5 मेमोरी और UFS3.0 नहीं यूज करेगी। हो सकता है कि कंपनी ने इसे बाद में आने वाले Samsung Galaxy Note 10 के लिए बचाकर रखा हो।

मेमोरी से जुड़ी यह जानकारी एक AnTuTu memory test से पता चली, जहां ‘very ordinary result’ देखने को मिला। वहीं, एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि कंपनी LPDDR5 memory ही यूज कर सकती है, लेकिन यह 3,733MHz पर क्लॉक होगी।

सैमसंग ने आने वाले डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है। गैलेक्सी एस10 में एज-टू-एज और बिना बेजल वाला इन्फिनिटी डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें Infinity-O display होगा, जोकि एक पंच होल (punch hole) डिजाइन के साथ आता है।

इस डिजाइन में कैमरा और सेंसर डिस्प्ले के अंदर छिपे होते हैं। बात करें सॉफ्टवेयर की, तो सैमसंग ने एक नया One UI अपडेट लॉन्च किया था जोकि ऐंड्रॉयड पाई पर चलेगा और इस अपडेट को Galaxy S10 में भी दिया जाएगा।