नई दिल्ली। दिसंबर, 2018 में देश का निर्यात 0.34 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 27.93 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। कॉमर्स मिनिस्ट्री द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इंजीनियरिंग और जेम्स एंड ज्वैलरी जैसे सेक्टरों में निर्यात घटने से निर्यात में सुस्ती देखने को मिली। हालांकि निर्यात के मोर्चे पर कुछ राहत मिली, जो 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 41 अरब डॉलर रह गया। इसे ट्रेड डेफिसिट घटकर 13 अरब डॉलर पर आ गया।
निर्यात में बढ़ोतरी और आयात में गिरावट से ट्रेड डेफिसिट के मोर्चे पर खासी राहत मिली, जो दिसंबर, 2018 में 13.08 अरब डॉलर रह गया। ट्रेड डेफिसिट का यह स्तर 10 महीने में सबसे कम है। बीते साल यानी दिसंबर, 2017 में यह आंकड़ा 14.2 अरब डॉलर रहा था।
24 फीसदी घटा गोल्ड इम्पोर्ट
वहीं गोल्ड इम्पोर्ट में खासी गिरावट दर्ज की गई, जो दिसंबर 2018 में 24.33 फीसदी की कमी के साथ 2.56 अरब डॉलर रह गया। वहीं एक साल पहले यानी दिसंबर, 2017 में 3.39 अरब डॉलर के गोल्ड का आयात हुआ था। अप्रैल-दिसंबर, 2018 की बात करें तो निर्यात 10.18 फीसदी बढ़कर 245.44 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। वहीं इसी अवधि में आयात 12.61 फीसदी बढ़कर 386.65 अरब डॉलर हो गया।
ऑयल इम्पोर्ट 3.16 फीसदी बढ़ा
वित्त वर्ष 2018-19 के शुरुआती 9 महीनों में ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 141.2 अरब डॉलर हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में यह आंकड़ा 120.57 अरब डॉलर रहा था। वहीं दिसंबर, 2018 में ऑयल इम्पोर्ट 3.16 फीसदी बढ़कर 10.67 अरब डॉलर हो गया।