मुंबई।इस कारोबारी सप्ताह के लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.41 अंक (0.14%) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सेवंदी सूचकांक निफ्टी 52.41 अंक (0.14%) की तेजी के साथ क्रमशः 36,370.74 और 10,899.65 पर खुले। मंगलवार को मार्केट में अच्छी बढ़त देखी गई थी। 9 बजकर 30 मिटन पर निफ्टी के 26 शेयर हरे रंग और 24 शेयर लाल रंग में देखे गए।
सेंसेक्स के जो शेयर मजबूत हुए उनमें ऐक्सिस बैंक (1.26%), यस बैंक (0.94%) वीईडीएल (1.23%), रिलायंस (1.16%), एनटीपीसी (0.82%), आईसीआईसीआई बैंक (0.93%), टाटा स्टील (0.59%), मारुति (0.03%), बजाज फाइनैंस (0.26%), बजाज ऑटो (0.02%) और पावरग्रिड (0.65%) शामिल रहे।
वहीं, निफ्टी पर एक्सिस बैंक के शेयर 1.11%, आईसीआईसीआई बैंक के 0.91%, एनटीपीसी 1.13%, एसबीआई एन के 0.98%, रिलायंस के 1.13%, जी एंटरटेनमेंट के 3.11%, एशियन पेंट्स और वीईडीएल 1.16% तक मजबूत हो गए।
सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक 0.04% और बजाज ऑटो 0.08% जबकि निफ्टी यूपीएल 1.26% तक कमजोर हो गए। इससे पहले, सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को बढ़त के साथ बाजार बंद हुआ था।