अब आसानी से आप एटीएम के जरिए अपने चेक को भी क्लियर कर सकेंगे। इस सुविधा के साथ ही आपको हाथों हाथ चेक में दी गई राशि का भुगतान भी हो जाएगा। पूरा प्रोसेस होने में केवल एक मिनट से भी कम का समय लगेगा। वो दिन दूर नहीं जब एटीएम मशीन की मदद से आप सभी तरह के बैंकिंग काम कर सकेंगे।
अभी चेक को भुनाने के लिए लोगों को कम से कम तीन दिन का इंतजार करना पड़ता है, अगर वो क्लियरिंग में दिया गया हो। नई एटीएम मशीन से कोई भी व्यक्ति आसानी से बैंक अकाउंट खोल सकेगा, साथ ही साथ उसके चेक भी क्लियर हो जाएंगे। इससे बैंकों को अलग से ब्रांच खोलने की जरुरत नहीं पड़ेगी और वो एटीएम से ही कस्टमर के सारे बैंकिंग कार्य कर सकेंगे।
ऐसे होगा चेक क्लियर
एटीएम के जरिए अगर कोई व्यक्ति अपने चेक को प्रोसेस कराना होगा, तो उसे बैंक स्टाफ की मदद लेनी होगी। वेरिफिकेशन के लिए व्यक्ति को डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करना होगा। इसके साथ ही अपने हस्ताक्षर भी एटीएम स्क्रीन पर दर्ज कराने होंगे। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद लोगों को चेक में दी गई राशि का एटीएम के जरिए भुगतान हो जाएगा।
इस कंपनी ने की लांच नई मशीन
देश के प्रमुख बैंकों के लिए एटीएम मशीन बनाने और इंस्टॉल करने वाली कंपनी एनसीआर कार्पोरेशन नई मशीनों के लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें पैसे निकालने के अलावा कई और तरह की सुविधाएं भी ग्राहकों को मिलेंगी। अभी इन मशीनों का ट्रायल कंपनी तीन जगह पर कर रही है। कंपनी ने फिलहाल बंगलूरू और गुरुग्राम में इन मशीनों को निजी बैंकों के परिसर में लगाया है।
खाता खोलने पर जारी होगा डेबिट कार्ड
इन नई मशीनों में ये सुविधा है कि अकाउंट खोलने के साथ ही मशीन आपको डेबिट कार्ड भी हाथों-हाथ मशीन से जारी हो जाएगा। इसके साथ ही सिग्नेचर का भी ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और मोबाइल टॉप अप भी कर सकेंगे।