बिकवाली से 363 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 10,800 से नीचे आया

0
721

नई दिल्ली। दिसंबर महीने में ऑटो सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में भी दिखा। सुबह से ही ऑटो सेक्टर में बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार गिरावट में रहे। मेटल सेक्टर ने भी निवेशकों को निराश किया।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 363 अंकों की गिरावट के साथ 35891 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117 अंकों की गिरावट के साथ 10792 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई में स्मॉलकैप इंडेक्स भी 108 अंकों की गिरावट के साथ 14658 अंकों पर बंद हुआ। जबकि मिडकैप इंडैक्स 194 अंकों की गिरावट लेकर 15232 अंकों पर बंद हुआ।

10,800 से नीचे आया निफ्टी
50 शेयरों का संवेदी सूचकांक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ऑटो और मेटल सेक्टर में बिकवाली के चलते दिनभर लाल निशान में कारोबार करता रहा। दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी 117 अंकों की गिरावट के साथ 10792 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी में बैंकिंग, आईटी, ऑटो समेत सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में आयशर मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 9.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसका शेयर प्राइस 2032 रुपए की गिरावट के साथ 21162 रुपए पर आ गया।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई में सन फार्मा में 1.50 फीसदी, टीसीएस में 0.93 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.66 फीसदी, इंफोसिस में 0.46 फीसदी और यस बैंक के शेयरों में 0.24 फीसदी की तेजी रही। वहीं निफ्टी में सन फार्मा में 1.48 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 1.12 फीसदी, टीसीएस में 0.85 फीसदी, एशियन पेंट्स में .62 फीसदी और इंफोसिस के शेयरों में 0.44 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में गिरावट रही
सेंसेक्स में वेदांता में 4.35 फीसदी, टाटा स्टील में 4.18 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.28 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.23 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2.99 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में आयशर मोटर्स में 9.40 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 5.44 फीसदी, वेदांता में 4.40 फीसदी, टाटा स्टील में 4.51 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 4.24 %की गिरावट रही।