नई दिल्ली /कोटा । मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते आज सोने की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला है। दिन का कारोबार खत्म होने पर सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने की ही तरह आज चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। आज चांदी 100 रुपये तेज होकर 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
चांदी की कीमतों में इस उछाल की वजह औद्योगिक इकाईयों एवं सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। बुलियन ट्रेडर्स का मानना है कि मजबूत वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग ने सोने की कीमतों को बढ़ाने का काम किया है। मंगलवार को सोने की कीमतों में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तेजी देखने को मिली थी।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना उछलकर 1,286.57 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी बढ़कर 15.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 30 रुपये उछलकर क्रमश: 32,500 रुपये और 32,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है।
हालांकि गिन्नी के भाव 25,000 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं। तैयार चांदी के भाव भी 100 रुपये उछलकर 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 23 रुपये बढ़कर 38,748 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं चांदी के सिक्कों का भाव 76,000 रुपए लिवाल और 77,000 रुपये बिकवाल प्रति 100 पीस पर अपरिवर्तित रहा है।
कोटा सर्राफा
चांदी 38600 रुपये प्रति किलोग्राम ।
सोना केटबरी 32500 रुपये प्रति 10 ग्राम, सोना 37910 रुपये प्रति तोला ।
सोना शुद्ध 32650 रुपये प्रति 10 ग्राम, सोना 38080 रुपये प्रति तोला ।