मतगणना के बीच सेंसेक्स 350 अंक फिसला, निफ्टी 10400 से नीचे

0
670

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के अनुमानों और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे से मंगलवार को ओपनिंग के साथ ही शेयर बाजार पर प्रेशर हावी रहा। सेंसेक्स 150 अंकों की कमजोरी के साथ खुला और मतगणना के दौरान स्थिति साफ होने के साथ ही गिरावट बढ़कर 500 अंकों तक पहुंच गई।

फिलहाल सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 34600 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 100 अंक कमजोर होकर 10400 के नीचे बना हुआ है।

आरआईएल 2 फीसदी टूटा
मार्केट के हैवीवेट स्टॉक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की शुरुआत लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट के साथ हुई। फिलहाल आरआईएल 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1070 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

वहीं एचडीएफसी बैंक 2.67 फीसदी की कमजोरी के साथ निफ्टी 50 में टॉप लूजर बना हुआ है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक में 2.64 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.19 फीसदी और एचपीसीएल में 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

रुपया गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर
मंगलवार को रुपए की शुरुआत भी बड़ी गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में रुपया 110 पैसे कमजोर होकर 72.42 के स्तर पर खुला। माना जा रहा है कि आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे का रुपए पर खासा असर दिख रहा है।

एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत
वहीं हैंगसेंग, निक्केई और शंघाई कम्पोजिट समेत सभी एशियाई बाजारों में मिला—जुला रुख देखने को मिल रहा है। शंघाई कंपोजिट और हैंगसेंग में मजबूती देखने को मिली, वहीं निक्की में गिरावट देखी गई।